
नीतेश राठौर ने रिपब्लिक टीवी इंगलिश छोड़कर इंडिया डेली के हिस्से हो चुके हैं। नीतेश तीन साल तक मुंबई में रिपब्लिक टीवी में कार्यरत रहे। उनका पद प्रिंसिपल करेस्पोंडेंट का था। वे अब शमशेर सिंह के नेतृत्व में आ रहे चैनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
India Daily में असाइनमेंट के हिस्से होंगे। इनपुट डिपार्टमेंट में काम करने का नीतेश का अनुभव आठ साल का है। बिहार के वैशाली जिले के मूल निवासी नीतेश ने इनपुट से लेकर गेस्ट कोआर्डिनेशन तक सारा काम किया है।