मेरठ : नेशनल दुनिया में कर्मचारियों के तीन से चार माह के वेतन न मिलने के संदर्भ में पिछले डेढ़ माह से कर्मी लेबर कमिश्नर के पास दौड़ लगा रहे थे। मुकदमें, सम्मन और तमाम नोटिसों के बाद प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में चेक जारी कर दिया गया। इन्हें कैश होने के पहले ही मेल व मैसेज कर चेक जमा करने से मना कर दिया और तीन दिन में ड्राफ्ट देने की बात कही। ड्रॉफ्ट आए और कर्मचारियों को वेतन मिला। कुछ कर्मचारियों का वेतन अभी भी बाकी है, उनके ड्रॉफ्ट आने बाकी हैं।
खैर देखना यह है कि क्या यही स्थिति रहेगी कि तीन-तीन माह में भुगतान के लिए कर्मचारियों को लेबर कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा। फिलहाल तीन माह के वेतन में डेढ़ माह का वेतन यानी जून जुलाई का और क्रेडिट हो गया है। कर्मचारियों ने बाकी भुगतान के लिए भी लेबर कमिश्नर का चौखट खटखटाया है।