देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे में एक हजार व पांच सौ रूपये की एक करोड़ रूपये के पुराने नोट साथ पुलिस ने एक कथित पत्रकार समेत ६ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पांच सौ रूपये की ३० नोट व एक हजार रूपये के ९ हजार ९८५ की पुरानी नोट बरामद हुई है।
पुलिस उपायुक्त सुनील लोखंडे ने बताया कि चलन से बाहर की गयी एक हजार व पांच सौ की नोट बदलने के लिए कुछ लोगों के आने की गुप्त सुचना मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने घोडबंदर रोड के हावरे सिटी इलाके में जाल बिछाकर संदेह के चलते एक जायलो गाड़ी क्रमांक एम् एच ०४ / ऍफ़ आर ०२६० को रोककर तलाशी लिया। जिसमें हजार व पांच सौ पुराने नोट के एक करोड़ रूपये मिले।
पुलिस ने सुरेश झोडगे ,मलकान पवार ,मिल लिभाना बदलापुर निवासी ,उत्तम पाटील डोम्बिवली ,नरेश कुलकर्णी कल्याण और अमोल शिंदे न्यू पनवेल निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया सुरेश झोडगे ने खुद को दक्ष पुलिस टाइम्स पाक्षिक का पत्रकार बताया है। पुलिस पुरानी नोट बदलने के रैकेट से जुड़े इस कथित पत्रकार से पूछताछ कर रही है।
शशिकांत सिंह
पत्रकार और आर टी आई एक्सपर्ट
9322411335