Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

दो साल पहले न्यूज चैनल की नौकरी छोड़ उद्यमी बने विवेक सत्य मित्रम अब कैसा कर रहे हैं फील… जानिए

Vivek Satya Mitram : It was 30th December, 2013 when I left my job as Assignment Editor at a news channel and opted to live a life of an Entrepreneur. In 10 days I would complete 2 years as an Entrepreneur and I must say this journey was great, full of joy, happiness, achievements and learnings Because when you become an entrepreneur your world changes entirely. You start looking at life, people, products, services, value, pricing, problems, solutions differently and without any effort you feel connected with start up ecosystem And then every single positive – negative news, rumour, policy decision, research grabs your attention.

You come to know about a lot of new terms, people, groups, activists, motivators, mentors, events, activities, initiatives which you never come across before being an entrepreneur and living in the same society.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Your everyday is a new day when you face new challenges, you work on new strategies, you fight with new hurdles, you learn new things, you overshadow your self, you question your strength, your ability, your decisions, your thoughts, your weaknesses and by the time you evolve as a completely new person – a warrior, a leader and most importantly a one man army who is full of real energy, logical vision, unquestionable abilities, unstoppable dreams.

A person who is inspired by himself, his struggles, his journey, his ambitions, his courage, his joy, his pain and his idea that he believes even then when entire world would say “you fool, your idea is the dumbest one ever thought and whatever you do, you won’t be successful in any situation”.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Yes! you can not feel a lot of things in this world around you, if you can’t start up. And most importantly, becoming an entrepreneur means becoming someone who does not only says, thinks, believes rather someone who proves whatever he says, whatever he thinks, whatever he believes in reality. A person who makes things better for others, who solves a lot of problems that others can’t even realise, he creates history and add something remarkable for mankind.

It’s been almost 2 years when I started my journey as an entrepreneur and I am proud of my decision which ultimately helped me to live the life I always wanted to. The life which has struggles, pains, challenges but at the same time success, joy, achievements and most importantly the satisfaction of doing something which you consider as your dream, your passion and your cup of tea. I guess, this is what we call ” The road not taken”. And the best thing is that no one can fire you from this job!

Advertisement. Scroll to continue reading.

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपकी जिंदगी का बेहतरीन साल इससे बेहतर क्या हो सकता है कि आप जिस बीबीसी रेडियो (हिंदी सर्विस) को बचपन से चाव से सुनते आ रहे हों उसका ग्लोबल यूनिट बीबीसी वर्ल्ड सर्विस आपका आधे घंटे का इंटरव्यू करे जो पूरी दुनिया में एक साथ ब्रॉडकास्ट हो। और ठीक उसी वक्त आपके मां-बाप, भाई-बहन जिनके साथ बैठकर आपने सालों तक बीबीसी रेडियो सुना हो, वो किसी सुदूर गांव में आपका इंटरव्यू सुन रहे हों।

आपने जिस यूनाइटेड नेशंस का नाम महज़ जनरल नॉलेज की किताबों में पढ़ा हो वो आपको आपके उस काम के लिए सम्मानित करे जिसे ज्यादातर लोग बेवकूफी या सनक मानते हों वो भी तब जब आपका उस आर्गनाइजेशन या उसके प्रतिनिधियों के साथ कोई परिचय ना हो, आपने उस अवॉर्ड के लिए अपनी ओर से कोई कोशिश ना की हो।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपके बारे में वो मैग्जीन (इंडिया टुडे) कुछ छापे जो आपके जीवन में मैग्जीन के तौर पर दाखिल होने वाली पहली पत्रिका हो, जिसे आप तीन दशक से जानते हों, जिसे पढ़ते हुए आपने हर उस शख्स को महत्वपूर्ण होने का दर्जा दिया हो जिसके बारे में उसमें कुछ पढ़ा हो। साथ ही वो मैग्जीन (तहलका) आपके बारे में फुल पेज पिक्चर स्टोरी छापे जिसने अपने तेवर और अंदाज से करोड़ों लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई हो।

आप उस जानेमाने न्यूज़पेपर (हिंदुस्तान) के लिए वीकली कॉलम लिखने लगें जिसे आपने बचपन से पढ़ा हो और कभी जिसमें कोशिश करके भी आपको इंटर्नशिप ना मिली हो।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपके और आपके काम के बारे में दुनिया की अलग अलग भाषाओं और कंटेंट की दर्जन भर से ज्यादा वेबसाइट्स (फर्स्टपोस्ट, स्कूपहूप, डीएनए, योरस्टोरी, विटीफीड) लिखें जिन्हें रोज़ाना करोड़ों लोग पढ़ते हों।

आपके सोशल एक्सपेरिमेंट आइडियाज़, क्रिएटिव कैंपेन्स (नॉट अ हिप्पोक्रेट कैंपेन) रातोंरात वाइरल हो जाएं, करोड़ों लोग उन्हें फेसबुक पर लाइक या शेयर करें और आप दुनिया के चाहे जिस कोने में रह रहे शख्स से बात करें उसने वो कैंपेन देखा हो, नोटिस किया हो और अप्रिशिएट करे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप एक ही साल में उन जगहों पर गए हों जिनके बारे में आपने कभी सोचा ना हो, ऐसे लोगों से मिले हों, बात की हो, उनके मुंह से तारीफ सुनी हो जिन्हें दुनिया अाइडॉल मानती हो।

जिस एक ही साल में इतनी सारी उपलब्धियां मिली हों भला उस एक साल से बेहतरीन साल और कौन सा हो सकता है आपकी जिंदगी में लेकिन मेरे लिए ये साल बेस्ट इयर ऑफ माई लाईफ इसलिए नहीं है क्योंकि इस साल ये तमाम उपलब्धियां मिलीं बल्कि इसलिए है क्योंकि इस साल जिंदगी में वो लोग मिले जिनके दम पर ये उपलब्धियां हासिल हो सकीं। वो जिन्होंने अनकंडिशनल सपोर्ट दिया, वो जो हर मुश्किल घड़ी में चट्टान की तरह खड़े रहे, वो जिन्होंने हौसला दिया हर हाल में लड़ने का, जीतने का, मुस्कुराने का, सपने देखने का और कभी अकेला नहीं महसूस करने का।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये साल इसलिए भी सबसे ख़ास है क्योंकि वो मिले जो सिर्फ किस्मत से मिलते हैं। काश फेसबुक उपलब्धियों की हर तस्वीर के पीछे का असली चेहरा भी दिखा पाता जिनकी वजह से मैं हूं, जो सही मायने में इन उपलब्धियों के हकदार हैं। कोई शक नहीं, इस एक साल ने जो यादें दी हैं वो ताउम्र इतनी ही ताज़ा रहेंगी, हमेशा, हर हाल में, तब भी जब वक्त अपनी धुरी से कोसों दूर निकल चुका होगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कई बड़े-छोटे न्यूज चैनलों में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रहे युवा पत्रकार विवेक सत्य मित्रम इन दिनों एडवाइस अड्डा डॉट कॉम नाम से अपनी एक वेबसाइट और एक अन्य मीडिया सोल्यूशन कंपनी संचालित करते हैं. वे आईआईएमसी के छात्र रह चुके हैं. बतौर उद्यमी उन्होंने खुद अपना उपक्रम स्थापित करने से लेकर उसे सफल करने तक का कठिन काम किया और पिछले तीन सालों की मेहनत के बाद अब सफलता उनके कदमों की ओर है. विवेक ने उपरोक्त बातें अपने फेसबुक वॉल पर साझा की हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement