केन्द्र सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त पत्रकारों के संगठन ‘प्रेस एसोसिएशन आफ इंडिया’ के चुनाव में हिन्दुस्तान टाइम्स से जुड़े रहे राजीव रंजन नाग फिर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं. महासचिव पद पर देश के चोटी के खेल पत्रकार हरपाल बेदी जीते. बेदी यूएनआई सामाचर एजेंसी से जुड़े रहे हैं. दिल्ली के प्रेस क्लब में राजधानी के वरिष्ठ पत्रकारों ने मतदान में भाग लिया.
नाग और बेदी के पैनल के सारे सदस्य प्रबंध समिति के लिए चुने नहीं जा सके. प्रबंध समिति के लिए विनीत वाही और श्रीकांत भाटिया भी निर्वाचित हुए. वाही नेशनल हेरल्ड के चीफ रिपोर्टर रहे हैं. भाटिया सिंधी टाइम्स नाम के अखबार के संपादक हैं. इरा झा को सबसे अधिक 126 वोट पड़े. प्रेस एसोसिएशन आफ इंडिया के पदाधिकारियों के चुनाव हर दो साल में एक बार होते हैं. इसके सदस्य वे हैं, जो संसद से लेकर सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की रिपोर्टिंग करते हैं.
Comments on “प्रेस एसोसिएशन आफ इंडिया : राजीव रंजन बने अध्यक्ष, हरपाल बेदी महासचिव”
Congrats to the winners.
Rajeev Ranjan Nag Jee ko bahut bahut badhai
Nag jee ko badhai
bhai sabse jyada 126 vote mile hain mujhe.kul 183 vote pade jismen se 20 avaidh ho gae jo bache unme se 126 bura aankda nahin hai.,sudhar len.kam se kam mujhse pooch lete.
weldone all of u
Rajeev Ranjan Nag Jee ko bahut bahut badhai
badhai ho ji
rajeev sir ko badhai,,,
बहुत बहुत मुबारक हो राजीव सरजी….