मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में IBC24 अब न्यूज़18 पर पड़ गया भारी, 6 हफ्ते से नंबर वन
न्यूज़ 18 का नेशनल चैनल भले ही नंबर वन है लेकिन मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में IBC24 ने पिछले 6 हफ्ते से इसे पछाड़ रखा है। भड़ास 4 मीडिया के सूत्रों के मुताबिक पहले आउटपुट और डिजिटल देख रहे परमेन्द्र मोहन को चैनल का पूरा प्रभार सौंपे जाने के बाद से वहां बड़ा बदलाव आया है।
16वें हफ्ते की टीआरपी में IBC24 करीब चार साल बाद नंबर वन बना और पिछले 6 हफ्ते से लगातार नंबर वन बना हुआ है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में वहां के न्यूज़ चैनलों में टीआरपी की जबर्दस्त रेस लगी है।
भड़ास 4 मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक रविकांत मित्तल को एक बार फिर से ग्रुप एडिटर के रूप में ज्वाइन कराने की चर्चा है। रविकांत मित्तल टीवी 9 भारतवर्ष में कंसल्टेंट एडिटर के पद से इस्तीफा देकर फिलहाल नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं और इसी हफ्ते नोएडा से रायपुर की राह पकड़ सकते हैं।