Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

यूपी के प्रताड़ित पत्रकार सत्येंद्र को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, गिरफ़्तार करने और गैंगेस्टर बनाने पर रोक, बड़े अफ़सरों को नोटिस जारी!

सत्येंद्र कुमार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में सिस्टम से सर्वाधिक प्रताड़ित-पीड़ित पत्रकार सत्येंद्र को देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सत्येन्द्र की गिरफ्तारी तथा गोरखपुर पुलिस द्वारा सत्येंद्र के खिलाफ की जा रही गैंगेस्टर मामले की कार्यवाही पर रोक लगा दी है ।

सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने 22 जनवरी 2024 को पत्रकार सत्येंद्र के खिलाफ गैंगेस्टर मामले की सुनवाई की। सत्येंद्र के मामले को कोर्ट के समक्ष तेजतर्रार वकील एडवोकेट मयूरी रघुवंशी और एडवोकेट व्योम रघुवंशी तथा उनकी टीम ने गहन शोध और जाँच-पड़ताल के बाद रखा।

सत्येन्द्र की तरफ़ से कोर्ट के समक्ष पेश एडवोकेट मयूरी रघुवंशी व व्योम रघुवंशी एंड टीम ने सिलसिलेवार ढंग से अपनी बात कोर्ट के समक्ष रखी जिससे सहमत होते हुए बेंच ने यूपी के प्रमुख सचिव गृह तथा गोरखपुर एसएसपी और थानेदार गुलरिहा को नोटिस जारी कर दिया।

Advertisement. Scroll to continue reading.
एडवोकेट मयूरी रघुवंशी
एडवोकेट व्योम रघुवंशी
ऑर्डर कॉपी

सच्चे और जुझारू पत्रकारों की मदद के लिए पैसों को दरकिनार कर अपने कदम आगे बढ़ाते हुए एडवोकेट मयूरी तथा व्योम रघुवंशी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यदि न्याय की लड़ाई सत्य को जिंदा रखने के लिए लड़ी जा रही है तो पैसों (फीस) का उनके लिए कोई महत्व नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद बेहद परेशान चल रहे पत्रकार सत्येंद्र कुमार को काफ़ी राहत मिली है।

इस मामले से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पहलू ये है कि पिछले दिनों हार्ट अटैक के कारण दुनिया को अलविदा कह चुके रिटायर आईपीएस अधिकारी विजय शंकर सिंह ने गोरखपुर के बेबाक़ और जुझारू पत्रकार सत्येंद्र कुमार के उत्पीड़न के इस मामले को देखने के बाद अपने बेटे-बहू व्योम-मयूरी को यथासंभव मदद करने को कहा था। पत्रकार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने और ये प्रकरण अभिव्यक्ति की आज़ादी से जुड़ा होने के कारण विजयशंकर सिंह जी ने सत्येंद्र से कोई फ़ीस न लेने की हिदायत दी थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.
स्वर्गीय विजय शंकर सिंह

अपने पिता के निर्देशों का पालन करते हुए सुप्रीम कोर्ट के वकील द्वय व्योम और मयूरी ने इस केस को अपना केस समझ कर काम शुरू किया। इस बीच हार्ट अटैक से विजय शंकर सिंह जी का निधन हो गया जिससे केस फाइलिंग में थोड़ी सी देरी हुई। बेटे और बहू व्योम – मयूरी कानपुर में पिता के अंतिम संस्कार और तेरहवीं के क्रिया कर्म में बिजी हो गये थे। बाद में दिल्ली लौटने पर केस पर ध्यान लगाया और उसका नतीजा ये है कि एक ज़मीनी और साहसी पत्रकार सत्येंद्र को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। एडवोकेट व्योम और मयूरी रघुवंशी ने इस जीत को अपने पापा स्वर्गीय विजय शंकर सिंह जी को समर्पित किया है।

पूरे मामले को इस क्रोनोलॉजी के ज़रिए समझिए-

1 दिसंबर 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

सत्येंद्र ने गोरखपुर में चल रहे ड्रग माफियाओं और ड्रग डिपार्टमेंट के गठजोड़ की शिकायत कमिश्नर से की। बगैर सबूत कार्यवाही करने की विवशता दिखाते हुए साहब ने झाड़ा पल्ला। सत्येंद्र ने स्टिंग आपरेशन कर सबूत ला दिया जनता और प्रशासन के सामने। साहब सबूत देख 10 दिन की लंबी छुट्टी पर गए।

16 दिसंबर 2022

Advertisement. Scroll to continue reading.

सत्येंद्र के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा। गिरफ्तारी के लिए पुलिसिया दबिश हुई जारी।

27 दिसंबर 2022

Advertisement. Scroll to continue reading.

अपने ख़िलाफ़ फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने पर सत्येंद्र ने मुख्यमंत्री तथा अन्य अधिकारियों से की शिकायत और जाँच की मांग हुई शुरू।

13 जनवरी 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिम्मेदारों की चुप्पी से आहत सत्येंद्र पहुँचे इलाहाबाद हाइकोर्ट। हाइकोर्ट ने सत्येंद्र की गिरफ्तारी पर लगाई रोक।

7 जनवरी 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

डिप्टी सी.एम.ओ. ए. के. सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सत्यम हॉस्पिटल के डॉक्टर संचालक और मैनेजर के खिलाफ दर्ज की एफ.आई.आर.

15 फरवरी 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

हाइकोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने-के बावजूद पुलिस दबिश थी जारी! इसलिए सत्येंद्र ने दर्ज कराया शाहपुर थाने के खिलाफ कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का मामला

5 फरवरी 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुलिस ने सत्यम हॉस्पिटल के खिलाफ हुई एफ.आई.आर. में सत्येंद्र का नाम लगभग एक महीने बाद फ़र्ज़ी तरीक़े से बढ़ा दिया ।

23 फरवरी 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

अपना नाम मुकदमे में बढ़ाने के खिलाफ इलाहाबाद हाइकोर्ट जा रहे सत्येंद्र की गाड़ी में पुलिस ने टक्कर मार किया घायल, कागजात किये गायब और मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती।

24 फरवरी 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेडिकल कॉलेज से सत्येंद्र को पुलिस ने भेजा जेल।

15 मार्च 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

जेल में रहने के दौरान ही पुलिस की मिलीभगत से सत्येंद्र के खिलाफ जारी करा दिया गया फर्जी तौर पर गैर जमानती वारंट

अप्रैल 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

60 दिन में सत्येंद्र के खिलाफ पुलिस आरोप पत्र अदालत में पेश नहीं कर पाई। अदालत ने सत्येंद्र को दी जमानत। साथ ही सत्येंद्र को टक्कर मार घायल करने वाले थानेदार मनोज पांडेय के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश।

मई 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

बाहर आते ही सत्येंद्र ने फर्जी तौर पर जारी कराए गए वारंट का मामला हाइकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश तक पहुंचाया। जाँच में एक कोर्ट नाजिर (सिपाही) तथा बाद में एक न्यायिक अधिकारी पर गिरी गाज।

मई 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

सत्येंद्र ने गोरखपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार का स्टिंग आपरेशन कर फैला दी सनसनी। साथ ही सत्येंद्र ने पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग मानवाधिकार आयोग से की। आयोग ने सुनवाई करते हुए इंस्पेक्टर मनोज पांडेय, इंस्पेक्टर मधुप नाथ, सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह, सब इंस्पेक्टर रविन्द्र तथा सिपाही अनिल (गुलरिहा) के खिलाफ कार्यवाही करने का एसएसपी गोरखपुर को दिया निर्देश ।

मई 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

सत्येन्द्र ने गोरखपुर दैनिक जागरण, अमर उजाला तथा चेतना मंच के पत्रकार और संपादक के खिलाफ़ आपराधिक साजिश रचने व अन्य गंभीर धाराओं के तहत कोर्ट में दर्ज कराया मुकदमा।

16 जुलाई 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

नतीजतन सत्येंद्र पर दर्ज किया गया गैंगेस्टर का मुकदमा और गिरफ्तारी के प्रयास हुए शुरू।

20 जुलाई 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

सत्येंद्र के खिलाफ फर्जी पुलिसिया कार्यवाही का जनता ने किया विरोध। आमलोगों समेत प्रोफ़ेसर और बाहरी जिलों में कार्यरत कई पत्रकारों ने शुरू किया आमरण अनशन। रात दस बजे प्रशासनिक अधिकारियों ने न्यायिक जाँच का आश्वासन देकर समाप्त कराया धरना प्रदर्शन।

22 दिसंबर 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

82 सी.आर.पीसी. के तहत कार्यवाही कर पुलिस ने सत्येंद्र को किया फरार घोषित। घर पर चस्पा किया नोटिस।

दिसंबर 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.

गोरखपुर के अस्पताल माफियाओं, ड्रग माफियाओं, ड्रग डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य विभाग तथा इन सबसे जुड़े रैकेटियर व तमाम लोगो की मिलीभगत का सबूत लेकर सत्येंद्र पहुँचे सुप्रीम कोर्ट, साथ ही अपने खिलाफ दर्ज गैंगेस्टर के मामले को भी दी चुनौती।

22 जनवरी 2024

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र के खिलाफ गैंगेस्टर के मामले में की जा रही पुलिसिया कार्यवाही पर लगाई रोक। साथ ही प्रमुख सचिव गृह, एसएसपी गोरखपुर तथा थानाध्यक्ष गुलरिहा को जारी किया नोटिस।


पत्रकार सत्येंद्र की तरफ़ से एडवोकेट मयूरी और व्योम रघुवंशी की तरफ़ से दायर पूरी याचिका देखें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

https://drive.google.com/file/d/1Caw552dr3oKgSa0k5H66uleAbctlrb4S/view?usp=drivesdk

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement