
लगभग 18 साल से न्यूज18 ( चैनल7, आईबीएन7) के ब्यूरो प्रमुख रहे वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा ने यहाँ से कार्यमुक्त होने के बाद नई पारी की शुरुआत पजांब केसरी डिजिटल में जम्मू कश्मीर हेड के रुप में की है।
पवन शर्मा एक प्रख्यात रगंकर्मी और लेखक के रुप में जम्मू कश्मीर में अपनी अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने पंजाब केसरी ग्रुप को चार महीने पहले ज्वाईन किया था लेकिन अब ऊनको स्थायी तौर पर जम्मू कशमीर का प्रभार सौंपा गया है।