प्रभात खबर को गढ़ने और मजबूत बनाने वाले प्रधान संपादक हरिवंश को प्रभात खबर के स्टाफ ने विदाई दी और नए ग्रुप एडिटर आशुतोष चतुर्वेदी को वेलकम कहा. अलविदा और स्वागत का आयोजन रांची में किया गया था. हरिवंश को विदाई देते हुए सबकी आंखें नम थीं. हरिवंश ने जदयू की तरफ से राज्यसभा सदस्य बनाए जाने के बाद संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था.
बाद में प्रभात खबर प्रबंधन ने लंबी तलाश के बाद हरिवंश की जगह आशुतोष चतुर्वेदी को नया प्रधान संपादक नियुक्त करने का ऐलान किया. आशुतोष ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. आशुतोष चतुर्वेदी अभी तक अमर उजाला में कार्यकारी संपादक थे.
प्रभात खबर, रांची के स्थानीय संपादक विजय पाठक ने फेसबुक पर इस आयोजन के बारे में कुछ यूं लिखा है– ‘मैं सौभाग्यशाली हूं… मुझे हरिवंश सर जैसे पत्रकार के साथ 27 वर्ष काम करने का मौका लगा. हम लोग उन्हें बहुत मिस करेंगे. बुधवार शाम को प्रभात खबर परिवार ने हरिवंश सर के सम्मान में समारोह का आयोजन किया. सुबह नये प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी का स्वागत भी किया गया.”
संबंधित खबरें….
प्रभात खबर को हरिवंश ने कहा अलविदा, नए प्रधान संपादक की तलाश तेज
xxx
आशुतोष चतुर्वेदी प्रभात खबर के ग्रुप एडिटर बने
xxx
Comments on “प्रभात खबर ने हरिवंश को दी विदाई, कमान आशुतोष चतुर्वेदी ने संभाली”
आज पत्रकारिता जनहित के रूप में ना देख कर धनहित के रूप में देख रहे है मीडिया घराने वाले,एडिटर, ब्यूरो और सभी चमचे..
hi