अमर उजाला के कार्यकारी संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को प्रभात खबर अखबार का प्रधान संपादक नियुक्त किया गया है. आइए आशुतोष चतुर्वेदी के बारे में कुछ तथ्य जान लेते हैं. वे पत्रकारिता में 30 साल से सक्रिय हैं. उन्होंने बीबीसी लंदन में तीन साल और फिर पाँच साल बीबीसी दिल्ली में कार्य किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत माया में ट्रेनी के रूप में की थी. उसके बाद इंडिया टुडे, संडे आब्जर्वर, जागरण, बीबीसी लंदन और दिल्ली होते हुए अमर उजाला के कार्यकारी संपादक बने. इसके पहले वे अमर उजााला के दिल्ली ब्यूरो चीफ भी रह चुके हैं.
उन्हें रिपोर्टिंग, अखबार के प्रोडक्शन और बेवसाइट तीनों का व्यापक अनुभव हैं. उन्होंने बीबीसी हिंदी की वेबसाइट लांच करने में अहम भूमिका निभाई थी.अभी उनके ऊपर अमर उजाला के नेशनल न्यूजरूम, नेशनल ब्यूरो, आउटस्टेशन संवाददाताओं और सभी संपादकों से समन्वय की जिम्मेदारी थी. उन्होंने अमर उजाला के दबदबे को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई. अमर उजाला प्रबंधन भी मानता है कि यूपी में अमर उजाला के प्रसार में 20 फीसदी वृद्धि में उनका अहम योगदान रहा है. वे जनवरी के अंत तक प्रभात खबर में अपना कार्यभार संभालेंगे.
मूल खबर :