ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्रईज़ेज़ लिं. (ज़ीईईएल) ने प्रदीप हेजमादी को ज़ी टीवी का नया बिजनेस हेड नियुक्त किया है। प्रदीप ज़ी टीवी के समस्त कार्यपलापों के लिए जिम्मेदार होंगे और सीधे ज़ीईईएल के चीफ कंटेंट एंड क्रिएटिव ऑफिसर भारत रंगा को रिपोर्ट करेंगे। वे इससे पहले टैम मीडिया रिसर्च प्रा. लि. में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (स्ट्रैटेजी ग्रुप एंड मार्केटिंग) थे। वे पिछले 18 सालों से भारतीय माडिया इंडस्ट्री में कार्य कर रहे हैं।