कई मीडिया संस्थानों को सेवा दे चुके वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह के यूट्यूब चैनल ‘आप का अखबार’ पर साइबर अटैक हुआ है। हैकर ने उनके चैनल को हैक करने के बाद उस पर यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन करता एक वीडियो अपलोड किया, जिसके बाद यूट्यूब ने प्रदीप सिंह का चैनल बंद कर दिया।
इस साइबर हमले के खिलाफ प्रदीप सिंह ने ऑनलाइन साइबर सेल में चैनल हैक किये जाने की शिकायत दर्ज कराई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ‘आप का अखबार’ चैनल को क्रिस्टो करेंसी की खरीद बिक्री करने वाली साइट के जरिये हैक किया गया है।
हाल ही में प्रदीप सिंह ने अपने चैनल पर सोनिया गांधी से जुड़ी एक टिप्पणी की थी, जिसमें बताया गया था कि किस कांग्रेसी नेता ने कहा था कि सोनिया गांधी सम्मान नहीं भय पैदा करती हैं। इस टिप्पणी के बाद चैनल हैक होने के चलते इस मामले से भी जोड़ा जा रहा है। प्रदीप सिंह का चैनल कम समय में ही गंभीर एवं अलग नरेटिव बनाने में सफल हो रहा था।
सुनिए खुद प्रदीप सिंह इस बारे में क्या जानकारी दे रहे हैं… इस लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/813379572/videos/10160801600019573/