पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले पांच साल के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों के अपने प्रसारण अधिकार लगभग 15 करोड़ डालर में बेच दिए हैं. बताया गया है कि टेन स्पोर्ट्स और पाकिस्तान टेलीविजन कॉरपोरेशन (पीटीवी) ने संयुक्त बोली जमा करायी जिसे बोर्ड की बोली समिति ने स्वीकार कर लिया. बोर्ड ऑफ गवर्नेस ने भी बोली को स्वीकृति दे दी है. यह पूरा करार इस पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ तटस्थ स्थान पर घरेलू श्रृंखला खेलता है या नहीं. इस दौरान अगर भारत पाकिस्तान से नहीं खेलता है तो सफल प्रसारणकर्ता कुल बोली में से कम से कम 60 प्रतिशत राशि कम कर देंगे.