न्यूज एक्सप्रेस चैनल से एक बड़ी खबर आ रही है कि यहां सीईओ और एडिटर इन चीफ के रूप में कार्यरत विनोद कापड़ी की विदाई हो गई है. नए सीईओ और एडिटर इन चीफ के रूप में प्रसून शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. प्रसून शुक्ला अभी तक आपरेशन हेड के बतौर साईं प्रसाद मीडिया समूह के सारे मीडिया प्रोडक्ट्स को कोआर्डिनेट कर रहे थे.
प्रसून शुक्ला के नए कार्यभार को लेकर साईं प्रसाद मीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक भापकर की तरफ से एक इनटरनल प्रेस नोट जारी कर दिया गया है.
इस प्रेस नोट के सामने आने के बाद विनोद कापड़ी को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है. ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि विनोद कापड़ी का अगला मुकाम क्या होगा.
Comments on “न्यूज एक्सप्रेस में बड़ा उलटफेर : कापड़ी गए, प्रसून शुक्ला बने सीईओ और एडिटर इन चीफ”
it is very immense plessure that a young and dynamic journalist will head the group..Manny congrats to prasson.
प्रसून शुक्ला के पास अदभुत क्षमताएं हैं. कापड़ी ने तो चैनल नष्ट कर दिया. मालिक को काफी चूना लगाया. उम्मीद है प्रसून जी के नेतृत्व में चैनल नित नई उंचाइयों को छुएगा. बधाई प्रसून जी बड़ी जिम्मेदारी के लिए.
hahahahahaha 😆 hadh hoti hai yaar ab ghodo ki race mein gadhe bhi daudne lage hai
Buttering kar kar k……. 😆 😆 😆 😆 😆 english to aati nahi hai aur inko CEO banaya hai……..CEO ka fullform puchhlo inko aata hai kya dekho