प्रिय दोस्तों,
आज कुछ बातें आपसे।
मैं नहीं जानता कि क्या लिखना चाहिए और क्या नहीं। पर जो मन में आ रहा है, उसे बस लिख रहा हूँ । ये एक सर्वमान्य तथ्य है कि नौ महीने में एक नया जन्म हो जाता है, नया जीवन, नए सपने, नई दुनिया। पर कई बार परिस्थितियों वश जन्म वो नहीं हो पाता, जिसकी आप कल्पना करते हैं। आज कुछ ऐसा ही आभास हो रहा है । पर साथ ही मुझे फ़क्र है अपनी ईमानदार कोशिश पर।