‘द हिन्दू’ से एक बड़ी ख़बर आ रही है, वरिष्ठ संपादकों पी. साईनाथ और प्रवीन स्वामी ने इस्तीफा दे दिया है। प्रवीन स्वामी के बारे में सूचना है कि उन्होने इंडियन एक्सप्रेस ज्वाइन कर लिया है। उन्हे नेशनल एडिटर, स्ट्रैटिजिक एंड इंटरनेशनल अफेयर्स बनाया गया है। वे सीधे चीफ एडिटर राज कमल झा को रिपोर्ट करेंगे। वहीं पी साईनाथ के बारे में सूचना है कि वे फिलहाल कुछ ग्रामीण प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे उसके बाद ही किसी संस्थान से जुड़ने पर विचार करेंगे।