नेटवर्क 18 के हरिद्वार संवाददाता युवा पत्रकार पुलकित शुक्ला को गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। पुलकित शुक्ला ने उत्तराखंड संस्कृत यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता एवं जनसंचार में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) किया था।
21 अप्रैल को यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए नौ वें दीक्षांत समारोह में 29 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए गए जिनमें युवा पत्रकार पुलकित शुक्ला भी शामिल रहे। पुलकित शुक्ला ने सक्रिय पत्रकारिता करते हुए साल 2020 में बैच टॉप किया था। उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पुलकित शुक्ला को गोल्ड मेडल देकर शुभकामनाएं दी।
पुलकित शुक्ला ने साल 2015 में पत्रकारिता की शुरुआत की थी। 7 वर्षों के पत्रकारिता के सफर में पुलकित शुक्ला K न्यूज़, लाइव टुडे, हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन जैसे कई संस्थानों के साथ जुड़े और वर्तमान में न्यूज़ 18 यूपी उत्तराखंड में बतौर हरिद्वार संवाददाता के रूप में काम कर रहे हैं। हरिद्वार के मीडिया जगत में युवा पत्रकार पुलकित शुक्ला को साफ-सुथरी छवि वाला जन सरोकार के पत्रकार के रूप में जाना जाता है।