चर्चा है कि वरिष्ठ पत्रकार और जाने माने एंकर पुण्य प्रसून बाजपेयी लोकमत समूह का न्यूज चैनल लांच कराने की तैयारी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चैनल लांच करो अभियान के तहत एक के बाद एक धड़ाधड़ हिंदी चैनल्स लांच हो रहे हैं. स्वराज एक्सप्रेसर, टीवी9 हिंदी, रिपब्लिक भारत के बाद अब लोकमत न्यूज चैनल लाए जाने की खबरें बाजार में गर्म है.
ज्ञात हो कि ‘लोकमत’ समूह मराठी भाषा का जाना माना मीडिया समूह है. इस समूह नेटवर्क18 की साझेदारी में पहले से ही मराठी न्यूज चैनल लोकमत का संचालन करता है. चर्चा है कि पुण्य प्रसून बाजपेयी के साथ यह समूह हिंदी में चैनल लांच करने की तैयारी में है. पुण्य प्रसून का लोकमत अखबार के साथ पुराना रिश्ता रहा है और उन्होंने नागपुर में कई बरस लोकमत अखबार में काम कर चुके हैं.
माना जा रहा है कि पुण्य प्रसून के होने से लोकमत का नया हिंदी चैनल जल्द ही न सिर्फ चर्चा में आएगा बल्कि अच्छी खासी टीआरपी भी बटोरेगा. पुण्य प्रसून टीवी पत्रकारिता के एक सरोकारी चेहरे हैं जो सत्ता की कड़ी आलोचना करने और उसे आइना दिखाने से तनिक भी नहीं हिचकते हैं. पुण्य प्रसून ने लोकमत समूह के हिंदी चैनल को लांच कराने संबंधी सूचनाओं-खबरों पर फिलहाल किसी किस्म की टिप्पणी नहीं की है.