Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

सहयोगी छात्र या सहपाठी?

Qamar Waheed Naqvi : आज एक हिन्दी दैनिक में छपी एक ख़बर में लिखा गया– सहयोगी छात्र! ‘सहयोगी छात्र’ के बजाय सही प्रयोग होता– सहपाठी. इसके साथ ‘छात्र’ शब्द जोड़ने की भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि सहपाठी का अर्थ है, साथ पढ़नेवाला. लिखते समय अकसर हम शब्दों की मूल बनावट पर ध्यान नहीं देते हैं, इसलिए अनजाने में ‘सहयोगी छात्र’ जैसे प्रयोग कर डालते हैं.

<p>Qamar Waheed Naqvi : आज एक हिन्दी दैनिक में छपी एक ख़बर में लिखा गया-- सहयोगी छात्र! 'सहयोगी छात्र' के बजाय सही प्रयोग होता-- सहपाठी. इसके साथ 'छात्र' शब्द जोड़ने की भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि सहपाठी का अर्थ है, साथ पढ़नेवाला. लिखते समय अकसर हम शब्दों की मूल बनावट पर ध्यान नहीं देते हैं, इसलिए अनजाने में 'सहयोगी छात्र' जैसे प्रयोग कर डालते हैं.</p>

Qamar Waheed Naqvi : आज एक हिन्दी दैनिक में छपी एक ख़बर में लिखा गया– सहयोगी छात्र! ‘सहयोगी छात्र’ के बजाय सही प्रयोग होता– सहपाठी. इसके साथ ‘छात्र’ शब्द जोड़ने की भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि सहपाठी का अर्थ है, साथ पढ़नेवाला. लिखते समय अकसर हम शब्दों की मूल बनावट पर ध्यान नहीं देते हैं, इसलिए अनजाने में ‘सहयोगी छात्र’ जैसे प्रयोग कर डालते हैं.

‘सह’ का अर्थ है—सहन करनेवाला, किसी काम में साथ-साथ रहनेवाला. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

सहयोगी का अर्थ हुआ, जो साथ में योगदान करे, सहायता करे, हाथ बँटाये.

अब कुछ शब्दों पर ध्यान दीजिए, जो ‘सह’ से बनते हैं:

Advertisement. Scroll to continue reading.

सहकर्मी– जो साथ में काम करता हो.

सहधर्मी–जो समान धर्म का माननेवाला हो.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सहमत– जो किसी के विचार (मत) के साथ हो, समान मत रखता हो.

सहयात्री– जो साथ में यात्रा कर रहा हो.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सहगामी– जो साथ में जा रहा हो.

सहजातीय– जो समान जाति का हो.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सहचर– जो साथ चले.

सहभागी– साथ में शामिल होनेवाला, जैसे किसी प्रतियोगिता में सहभागी. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

सहशिक्षा– साथ में शिक्षा, आमतौर पर लड़के-लड़कियों की एक ही कक्षा में साथ-साथ शिक्षा के अर्थ में. 

सहानुभूति– किसी की अनुभूति में उसके साथ. किसी के सुख, दुःख में उसी के जैसा महसूस करना.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सहोदर–जो एक ही माता से उत्पन्न हुए हों.

तो ‘सहयोगी छात्र’ की तरह लिखने को तो ‘सहयोगी कर्मी’ या ‘सहयोगी यात्री’ या ‘सहयोगी भागीदार’ भी लिखा जा सकता है, लेकिन क्या ऐसा लिखना सही होगा? सही प्रयोग तो ‘सहकर्मी’ ही होगा. ‘सहयोगी कर्मी’ वह हुआ, जो आपको आपके काम में सीधे सहयोग करता हो, हाथ बँटाता हो, सहायक हो. सहकर्मी वह हुआ, जो आपके कार्यालय, विभाग या कम्पनी में काम करता हो.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जो आपके साथ यात्रा में साथ है, वह सहयात्री हुआ. ज़रूरी नहीं कि यात्रा में आपको उसका सहयोग मिले या आपको उसका सहयोग लेना पड़े. सहयोग अलग बात है और साथ अलग बात है. जैसे– ‘बस में कुछ सहयात्री इतना शोर मचा रहे थे कि बिलकुल नींद नहीं आयी.’ अब क्या इन्हें ‘सहयोगी यात्री’ लिखेंगे? और यदि सहयोग मिले, तो भी ‘सहयोगी यात्री’ लिखना सही नहीं होगा. जैसे, यात्रा में दुर्भाग्य से अगर जेब कट जाये और सहयात्रियों के सहयोग से काम चलाना पड़े, तो लिखेंगे— ‘जेब कट जाने के बाद सहयात्रियों के सहयोग से किसी तरह काम चला.’ अब यहाँ ‘सहयात्रियों’ के बजाय अगर ‘सहयोगी यात्रियों’ लिखा जाता, तो वाक्य कैसा अटपटा बनता—‘सहयोगी यात्रियों के सहयोग से….’ स्पष्ट है कि सहयात्रियों ने सहयोग किया, उसके बावजूद उन्हें ‘सहयात्री’ ही लिखा जायेगा, ‘सहयोगी यात्री’ नहीं.

इसी तरह जो किसी के साथ किसी सम्मेलन, कार्यक्रम, प्रतियोगिता आदि में भाग ले रहे हों, वह ‘सहभागी’ हुए. ज़रूरी नहीं कि उन्होंने उस व्यक्ति से कोई सहयोग किया हो, जिसके साथ वह भाग ले रहे हों. इसलिए उन्हें ‘सहयोगी भागीदार’ लिखना सही नहीं है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

हिन्दी बहुत सम्पन्न भाषा है और अलग-अलग अर्थों, कार्यों, भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हिन्दी के पास शब्दों की कोई कमी नहीं है. बस ज़रूरत इतनी है कि लिखते समय हम इस पर थोड़ा ध्यान दे दें कि जो शब्द हम प्रयोग कर रहे हैं, क्या वह उस अर्थ को सही-सही अभिव्यक्त करता है.

कमर वहीद नकवी के एफबी वॉल से

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. aa

    June 8, 2015 at 2:47 pm

    retirement ke baad sahee kam pakda hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement