सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रेडियो स्टेशनों को सूचित किया है कि उन्हें केवल आकाशवाणी (एआईआर) के समाचारों के प्रसारण की अनुमति होगी. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की खबरों को निजी एफएम चैनलों पर प्रसारण की अनुमति नहीं होगी, जैसा कि सरकार आने वाले दिनों में छोटे शहरों के लिए लाइसेंस निविदा आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है.
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पहले कहा था कि निजी एफएम चैनलों को एआईआर बुलेटिन के अलावा खबरों का प्रसारण क्यों नहीं करना चाहिए, उन्हें इसका कोई कारण दिखाई नहीं देता है. इसके बाद निजी रेडियो स्टेशनों पर न्यूज प्रसारण से संबंधित नियमों में ढील दिए जाने को लेकर उम्मीदें बढ़ गई थी.