जबलपुर से खबर है कि पीपुल्स समाचार में रफीक खान को संपादक बनाया गया है. रफीक पहले राज एक्सप्रेस और हरिभूमि जैसे अखबारों में काम कर चुके हैं. पीपुल्स समाचार, जबलपुर में राजेश पाण्डेय, गीत दीक्षित, जितेन्द्र रिछारिया, अभि मनोज जैसे लोग संपादक रह चुके हैं. रफीक खान को संपादक बनाए जाने को लेकर कई लोगों में आक्रोश भी है. रफीक अपने साथ सतीश श्रीवास्तव को लेकर पीपुल्स में आए हैं.
एंकर राहुल शर्मा ने आर्यन न्यूज से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने न्यूज 11 का दामन थामा है. राहुल शर्मा विगत 9 सालों से टीवी पत्रकारिता क्षेत्र में कार्यरत हैं. इन्होंने 11 जुलाई 2014 से झारखंड में प्रसारित होनेवाले चैनल न्यूज 11 में बतौर एंकर / सीनीयर प्रोड्यूसर ज्वाइन कर लिया है. इससे पहले वे आर्यन न्यूज में बतौर एंकर / प्रोड्यूसर अपनी सेवाएं दे रहे थे.
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
Comments on “रफीक खान बने एडिटर, सतीश श्रीवास्तव को साथ लाए, राहुल शर्मा न्यूज11 में एंकर बनकर पहुंचे”
मानो ऐसा लगता है कि पीपुल्स ग्रुप में संपादक के पद पर कोई काम नहीं करना चाहता हो या शहर – प्रदेश के सारे संपादक बनने योग्य साहित्यकारों को जमीन खा गई हो। कभी पीपुल्स ग्रुप के पास अवधेश बजाज जैसे रत्न हुआ करते थे यह बात अब कहानी ही रह गई है। जबलपुर एडिशन में राजेश पाण्डेय, गीत दीक्षित, जितेन्द्र रिछारिया, अभिमनोज जैसे रत्नों ने जिस पीपुल्स की शोभा बढ़ाई हो आज वहां एक विज्ञप्ति एडिटर जिसे विज्ञप्ति भी ढंग से बनाना नहीं आता हो उसे जबलपुर का संपादक बना दिया गया है।