Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पीयूष गोयल के रेलवे अधिकारियों ने विकलांग पत्रकार को सुना दी गालियां, सुनें टेप

महिला दिवस 8 मार्च के दिन पहली बार एहसास हुआ कि भारत में एक विकलांग होना कितना बड़ा अभिशाप है। मैं एक विकलांग पत्रकार हूं। नाम है हिमांशु। श्री न्यूज़, इंडिया वॉयस, जनता टीवी और टीवी100 के साथ-साथ आकाशवाणी में काम कर चुका हूं।

दिनांक 8-03-2020 को दिल्ली से मैनपुरी अपने घर होली मनाने के लिए निकला। सुबह से माता जी का फोन आ रहा था कि आ जाओ-आ जाओ तो सोचा मां के लिए ही सही, जाना चाहिए। कैसे भी करके मैनेज किया। लेकिन आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जो मेरे साथ हुआ उसने मुझे रुला दिया। साथ ही मुझे एहसास करवा दिया कि तुम विकलांग हो, ये एक पाप है, लोगों की नजरों में।

Advertisement. Scroll to continue reading.

परेशानियों की शुरुआत टिकट काउंटर से हुई। रेलवे स्टेशन पर विकलांग टिकट काउंटर बंद था। बगल वाले काउंटर पर टिकट मांगा तो विपरीत दिशा में 5 काउंटर छोड़कर जाने को कहा गया। होली के पर्व की वजह से भीड़ थी तो मैंने विकलांगता का हवाला देकर टिकट की मांग की तो बदतमीजी की गई।

ट्रेन आ चुकी थी तो इसलिए मैंने बिना टिकट के ही यात्रा करने का मन बनाया, हालांकि यह गलत है, मैं मानता हूं लेकिन मरता क्या न करता।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ट्रेन की जानकारी हेल्प डेस्क से मांगी तो कहा गया कि 4 नंबर प्लेटफॉर्म पर आएगी। मैंने पूछा किधर से जाना है तो सीढ़ियों की तरफ इशारा किया गया।

सीढियां चढ़ने के बाद जब ऊपर पहुंचा तो पता चला प्लेटफॉर्म नंबर-4 तो नीचे ही है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गुस्सा आया लेकिन फिर छड़ी के सहारे सीढ़िया उतरी और नीचे आ गया। नीचे आने पर मैंने पूछा कि विकलांग बोगी आगे हैं की पीछे तो जानकारी मिली की पीछे है।

18 बोगी की ट्रेन को पैदल चलकर पारकर पीछे पहुंचा तो पता चला विकलांग बोगी आगे लगी है। फिर से गुस्सा आ गया लेकिन ट्रेन छूटने वाली थी तो किसी भी तरह बिना टिकट के ही ट्रेन के पीछे पहुंचा तो जानकारी मिली की ट्रेन में विकलांग बोगी आज लगाई ही नहीं गई।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिर याद आया कि ट्वीट करके मदद मांगने पर मदद जल्दी मिल जाती है तो मैंने ट्वीट कर दिया। ट्वीट के रिप्लाई का इंतजार करते करते ट्रेन सामने से निकल गई। मैं आंखों में आंसू लिए देखता रहा।

वापस घर आया तो रेलवे अधिकारी राकेश प्रसाद ने कॉल करके पूछा कि कहां है आप। मैंने कहा- मैं घर आ गया। मैं गुस्से में था इसलिए थोड़ा तेज आवाज में बात कर रहा था। हालांकि मैंने गाली नहीं दी। लेकिन राकेश प्रसाद जी को गुस्सा ऐसा आया कि मुझे ही फोन पर गालियां सुना दी। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब अफसोस इस बात का है कि एक पढ़ा लिखा विकलांग जब इतनी परेशानी झेल रहा है तो सोचिए उन विकलांगों के बारे में जो पढ़े लिखे नहीं है और डर की वजह से आवाज भी नहीं उठा पाते उनके साथ क्या-क्या नहीं होता होगा। इस बीच मां का फोन भी आ गया और पूछा कहां हो तो जवाब सिर्फ इतना निकला नहीं आ पाया और बहुत रोना आया इसलिए फोन काट दिया क्योंकि घर में मां का भी बुरा हाल हो जाता।

सुनें संबंधित टेप…. नीचे क्लिक करें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

Himanshu and Rail officer Audio

https://www.facebook.com/bhadasmedia/videos/2909230649146133/

HIMANSHU KUMAR
[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Jharkhand working journalists union

    March 12, 2020 at 5:44 pm

    Railway higher authority should take action against Rakesh prasad.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement