गाजीपुर के सांसद और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर पूर्वी यूपी के गाजीपुर जिले से दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू हो रही है। ट्रेन को मनोज सिन्हा 13 अप्रैल की शाम पांच बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। बुधवार-शुक्रवार तथा रविवार की शाम साढ़े पांच बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन से खुलेगी और सुबह साढ़े सात बजे दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन पहुंचेगी।
आनंद बिहार से यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार की शाम साढ़े सात बजे रवाना होगी और गाजीपुर सिटी स्टेशन पर सुबह साढ़े नौ बजे आएगी। इसका रूट गाजीपुर सिटी से औड़िहार, जौनपुर, जफराबाद, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद से आनंदबिहार तय हुआ है। ट्रेन का नाम ‘राजा सुहेल देव राजभर एक्सप्रेस’ रखा गया है। ट्रेन का अप में 22419 और डाउन का नंबर 22420 होगा। रेलवे के कंप्यूटर में इस ट्रेन के लिए आरक्षित टिकट बुकिंग का काम 11 अप्रैल से शुरू होगा।
ट्रेन अभी चली नहीं, विवाद शुरू… इसे भी पढ़ें…
Comments on “गाजीपुर से दिल्ली के लिए नई ट्रेन ‘राजा सुहेल देव राजभर एक्सप्रेस’ 13 अप्रैल से, हफ्ते में तीन दिन चलेगी”
Maharaja suheldev rajbhar 50warsh tak sasan kiye to bhi Etihash me nam nahi hai