पटना : हिंदुस्तान अखबार में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की कवायद शुरू हो गयी है. प्रथम चरण में बिहार के कई जिलों में स्टाफर और स्ट्रिंगरों को इधर से उधर कर दिया गया है. तबादले की गाज पटना और झारखण्ड प्रिंट लोकेशन की यूनिटों में बड़े पदों पर कायर्रत लोगों पर भी गिरने की खबर है. एक्सपर्ट क्राइम रिपोर्टर राकेश कुमार नीरज के हिंदुस्तान छोड़ने के बाद दरभंगा में सर्कुलेशन में गिरावट आ रही थी.
नीरज को दरभंगा में ही भास्कर का स्टाफर बनने से हिंदुस्तान में अपराध से जुडी ख़बरों का टोटा पड़ गया था. इसके अलावा विवादों में घिरे रविभूषण चतुर्वेदी का दरभंगा से बिहारशरीफ तबादला कर दिया गया है. इनके खिलाफ कई गंभीर आरोप की सूचना है. बिहारशरीफ से आशुतोष कुमार को बेगूसराय भेजा गया है. जबकि बेगूसराय से स्मित पराग को दरभंगा ट्रांसफर किया गया है. मनीष भारतीय को सीतामढ़ी से गोपालगंज का प्रभारी बनाया गया है. चर्चा के मुताबिक हिंदुस्तान में पटना से कुछ लोगों को भागलपुर व मुजफ्फरपुर तथा धनबाद से कुछ को जमशेदपुर व रांची भेजने की तैयारी चल रही है.