छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर से प्रकाशित होने वाले दैनिक दबंग दुनिया समाचार पत्र के संपादक रमेश कुमार रिपु को बीते दिनों संपादक पद से हटाकर रिपोर्टर बना दिया गया है। संपादक पद से हटाए जाने के बाद संपादक रिपु की केबिन भी छीन कर संस्थान के मार्केटिंग डिर्पाटमेंट को दे दी गई है। केबिन छीन जाने के बाद संपादक ने मैनेजमेंट के सामने मिन्नतें कर सिटी चीफ के केबिन पर कब्जा जमा लिया है।
अब सिटी चीफ को रिपोर्टरों के साथ बैठना पड़ रहा है। अब संपादकजी अपने अधीनस्थ कार्य कर रिपोर्टरों की बीट पर डाका डालने का प्रयास कर रहे। रिपु ने अपनी पसंदीदा बीट कांग्रेस तो रिपोर्टर से हथिया ली और खबर भी लिखना शुरु कर दिए लेकिन रिपोर्टर से काफी पीछे नजर आ रहे है। दरअसल संपादक रिपु ने पूर्व में मैनेजमेंट के सामने बड़ी-बड़ी बाते कर व प्रबंध संपादक की जी हजूरी कर रीवा से रायपुर आकर दबंग दुनिया के संपादक बनए थे। लेकिन 4 माह तक संपादक बने रहने के बाद खबरों के मामलें में अखबार के लगतार पिटने के कारण उन्हें संपादक पद से हटा दिया गया।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
One comment on “संपादक से बन गए रिपोर्टर, केबिन भी छिनी”
यह खबर जिसने भी पोस्ट की वो झूठी है।