Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

रामपुर के कारतूस घोटाले में 24 पुलिस वालों को दस वर्ष की कैद

UP l रामपुर के कारतूस कांड में CRPF/PAC के 20 जवानों सहित 24 दोषियों को आज कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है। साल-2010 में दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में CRPF जवान शहीद हुए थे। जांच में पता चला कि हमले में इस्तेमाल कारतूस रामपुर की आर्मरी से गए थे। खाकी की आड़ में छिपे ये लोग नक्सलियों को सरकारी कारतूस बेचते थे। यशोदानंद सिंह, विनोद पासवान, विनेश, नाथीराम, रामकृष्ण शुक्ला, रामकृपाल, शंकर, दिलीप राय, सुशील मिश्रा, जितेंद्र सिंह, रााजेश शाही, अमर सिंह, वंश लाल, अखिलेश पांडेय, अमरेश यादव, दिनेश द्विवेदी, राजेश सिंह, मनीष राय, मुरलीधर शर्मा, आकाश गुड्डू, विनोद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अजयपाल सिंह, लोकनाथ और बनवारीलाल को सजा हुई है।

संजय सक्सेना, लखनऊ

Advertisement. Scroll to continue reading.

लखनऊ। रामपुर के चर्चित कारतूस घोटाले में वहां की जिला अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई है। इनमें 20 पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवान हैं ,जबकि चार सिविलियन शामिल हैं।

कारतूस घोटाले में एसटीएफ ने 29 अप्रैल 2010 को धरपकड़ शुरू की थी। इस मामले में 24 लोगों को अदालत ने दोषी करार दे दिया था। सभी जवान आर्मरर हैं और उनकी ड्यूटी शस्त्रागार में रहती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन पर आरोप है कि सरकारी कारतूस, मैगजीन, खोखा और हथियारों के पुर्जे अवैध रूप से बेचने के लिए चोरी किए गए, जो इनके कब्जे से बरामद हुए। नक्सलियों को भी सप्लाई करने का आरोप लगा। इन्हें जब अदालत ले जाया जा रहा था तब खुद को निर्दोष बता रहे थे। साथी आरोप लगा रहे थे कि उन्हें फंसा दिया गया, लेकिन इतने बड़े मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कारतूस घोटाले में जिन जवानों को सजा सुनाई गई है,उसमें विनोद पासवान निवासी महादेवगढ़ थाना भदोह जिला पटना बिहार, विनेश निवासी ग्राम धीमरी थाना मझौला जिला मुरादाबाद, दिनेश कुमार, ग्राम सुधनीपुर कला, थाना सराय इनायत, प्रयागराज, वंशलाल निवासी वीरपुर थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर, अखिलेश पांडेय निवासी रेकबार डीह थाना सराय लखन जिला मऊ, राम कृपाल सिंह निवासी बिशनुपुरा थाना बिरियारपुर जिला देवरिया, नाथीराम सैनी निवासी जलालपुर थाना भवन जिला शामली, राम कृष्ण शुक्ल निवासी सुगौना थाना हरपुर बुधहट जिला गोरखपुर, अमर सिंह निवासी चांद बेहटा थाना कोतवाली नगर जिला हरदोई, बनवारी लाल निवासी विजीदपुर थाना फतेहपुर चौरासी जिला उन्नाव, राजेश कुमार सिंह निवासी सोहगप पूरनपट्टी थाना गुढ़नी जिला सिवान बिहार, राजेश शाही निवासी हरैया थाना तटकुलवा जिला देवरिया, अमरेश कुमार निवासी देवनगर वार्ड सात थाना शिवली जिला कानपुर देहात, विनोद कुमार सिंह निवासी उमती थाना रानीपुर जिला मऊ।जितेंद्र सिंह निवासी शेखपुरा थाना बक्सा जिला जौनपुर, सुशील कुमार मिश्र निवासी बजेटा थाना लालगंज बनकटी जिला बस्ती, ओम प्रकाश सिंह निवासी रघुनाथपुर थाना खुरहजा बबुरी जिला चंदौली, लोकनाथ निवासी विहिवा कला थाना कोतवाली जिला चंदौली, मनीष कुमार राय निवासी पई थाना भन्डवा जिला चंदौली, रजयपाल सिंह निवासी किशनपुर थाना बकेवर जिला फतेहपुर शामिल हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement