ये शीर्षक लगाया है पंजाब के दैनिक सवेरा अखबार ने. साथ ही छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले पंजाब केसरी के रिपोर्टर की तस्वीर भी प्रकाशित की है. दैनिक सवेरा अखबार के मुताबिक पंजाब केसरी लुधियान के पत्रकार ऋषि पर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज हो गया है. अखबार बताता है कि पंजाब केसरी के पत्रकार ऋषि पर पहले भी ब्लैकमेलिंग के आरोप लगते रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे प्रकाशित न्यूज कटिंग पर क्लिक कर दें ताकि खबर साफ साफ पढ़ने में कोई दिक्कत न आए.