Shahnawaz Malik : साल 2017 की सबसे बड़ी ख़बर पैराडाइज़ पेपर्स के मार्फ़त कर चोरी और काले धन पर हुआ ख़ुलासा है। और, किसी रिपोर्टर को साल 2017 में दिया गया सबसे शानदार जवाब आरके सिन्हा का है। सवाल पूछने पर रिपोर्टर से कलम मांग कर सिन्हा ने काग़ज़ पर लिख दिया, ‘सात दिन के भागवत यज्ञ में मौन व्रत हूं’…
Syed Mazhar Husain : बीजेपी सांसद आरके सिन्हा ने #paradisepapers में नाम आने के बारे में पूछे गए सवाल पर लिखकर बताया, ‘7 दिन के भागवत यज्ञ में मौनव्रत है। “न खाऊँगा और न खाने दूंगा”… इन सबको पकिस्तान कब भेजा जायेगा?
Vijender Masijeevi : किसी किसी को अब भी उम्मीद है कि पैराडाइज पेपर्स से हमारे देश में कोई कार्रवाई होगी। सच में। दुनिया भोलेपन से खाली नहीं हुई है अभी।
पत्रकार शाहनवाज मलिक, सैय्यद मजहर हुसैन और विजेंद्र मसिजीवी की एफबी वॉल से.
पूरे मामले को समझने के लिए इन्हें भी पढ़ें…हिन्दी के पाठकों को आज का अंग्रेज़ी वाला इंडियन एक्सप्रेस ख़रीद कर रख लेना चाहिए xxx साल 2017 की सबसे बड़ी ख़बर… पैराडाइज़ पेपर्स के मार्फ़त कर चोरी और काले धन पर ख़ुलासा xxx पैराडाइज पेपर्स में फंसा भाजपा सांसद आरके सिन्हा ने लिख कर कहा- ‘सात दिन के भागवत यज्ञ में मौन व्रत हूं’ xxx पैराडाइज पेपर्स में अमिताभ बच्चन, आरके सिन्हा, जयंत सिन्हा समेत 714 भारतीयों के नाम