बरेली के एक मेडिकल कालेज में अवैध वसूली के खिलाफ डॉक्टरी के छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कालेज का नाम है- Rohilkhand medical college and hospital.
इस कालेज के एक मेडिकल स्टूडेंट का कहना है-
“हम लोग intern doctors हैं. हमारा college प्रशासन हमें hostel में रहने के लिए जबरन मजबूर कर रहा है जिससे वे हमसे अतिरिक्त राशि वसूल कर सकें. ऐसा करना नेशनल मेडिकल कौंसिल (NMC) के नियमों के ख़िलाफ़ है. कालेज प्रशासन ने माँगी गयी धन राशि को ना देने पर हमारी internship रोकने की धमकी दी है.”
देखें संबंधित वीडियो-
https://twitter.com/yashbhadas/status/1513833630954520580?s=21&t=ISzm3Gcz0HjucQmqvt2qQQ
बताया जाता है कि रूहेलखंड मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल उसी समूह का कालेज है जो अमृत विचार अख़बार निकालता है। इस ग्रुप के मालिक पर ज़मीन की ख़रीद फ़रोख़्त विवाद के कारण जानलेवा हमला भी हुआ था।