सहारा समूह अंदर ही अंदर खदबदा रहा है. पैसे जमा करने वाले निवेशकों अपने धन के लिए रो रहे हैं. वहीं अब मैनेजर और एजेंट भी परेशान हाल घूम रहे हैं. मध्य प्रदेश में एक मैनेजर कम एजेंट के सुसाइड करने की खबर है.
इस शख्स ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है, उसमें विस्तार से बताया गया है कि किस तरह पैसे लाने का दबाव दिया जा रहा है और बदले में न तो एजेंट को कमीशन दिया जा रहा है और न ही पैसे मेच्योर होने पर निवेशक को पैसे मिल पा रहे हैं.
बताया जाता है कि सहारा समूह के लोग इस सुसाइड को दबाने के लिए प्रयासरत हैं. भड़ास के पास जो सुसाइड नोट की कापी आई है, उसे नीचे दिया जा रहा है…

इसे भी पढ़ें-देखें…