लाइव टुडे छोड़ सलिल श्रीवास्तव पहुँचे नेशनल वॉइस…. पिछले 3 साल से पत्रकारिता जगत में अपनी भूमिका निभा रहे सलिल श्रीवास्तव ने लाइव टुडे न्यूज़ चैनल को अलविदा कह दिया. अब उन्होंने नेशनल वॉइस के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है. लाइव टुडे में सलिल ने 18 महीनों तक कार्यरत रहे. इससे पहले साधना न्यूज़, भारत समाचार रहे. अब वे नेशनल वॉइस में एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं.
उधर, इंडियन एक्सप्रेस से सूचना है दुर्गा रघुनाथ ने इस्तीफा दे दिया है. वे इंडियन एक्सप्रेस डिजिटल की सीईओ थीं. उन्होंने जोमेटो कंपनी में सीनियर वीपी के बतौर ज्वाइन किया है. खाना आर्डर करने वाली कंपनी जोमेटो में उनकी यह दूसरी पारी है.
युवा पत्रकार बैद्यनाथ झा न्यूज नेशन चैनल से जुड़ गए हैं. उन्हें इसके एमपी सीजी चैनल में एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है. वे जनता टीवी, टोटल टीवी, साधना न्यूज आदि चैनलों में काम कर चुके हैं.