खबर है कि पत्रकार सैय्यद सलमान अहमद ने हैदराबाद में ईटीवी के नेशनल डेस्क पर ज्वाइन किया है. इन्होंने पहले ईटीवी उर्दू ज्वाइन किया था. बाद में नेशनल डेस्क पर ट्रांसफर कर दिया गया. इसके पहले वो महाराष्ट्रा टीवी में एडिटोरियल हेड के रूप में काम कर चुके हैं.
उसके पहले पी7 न्यूज के लिए मुंबई ब्यूरो में स्पेशल करेस्पांडेंट हुआ करते थे. सैय्यद सलमान अहमद लाइव इंडिया के मुंबई ब्यूरो में भी ढाई साल तक काम कर चुके हैं. इनके अलावा वह दक्षिण मुंबई, चैनल वन, जी नेक्स्ट, जीन म्यूजिक, स्पेश टीवी आदि के भी समय समय पर हिस्से रहे.