शीतल पी सिंह-
ट्विटर प्रशासन ने बीजेपी के विवादास्पद राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट्स पर एक शीर्षक लगाना शुरू किया है!
वह है “manipulated media” का ।
ट्विटर रूस द्वारा संचालित एक न्यूज़ चैनल और कई अन्य अकाउंट्स पर “सरकारी चैनल” जैसे शीर्षक देता रहा है ।
संबित पात्रा को यह शीर्षक मिलना उन देशी चैनलों के भोंपू एंकरों और उनके संपादकों के ज़मीर पर बड़ा तमाचा है जो इनकी अफ़वाहों के आधार पर संध्या बैठकें चलाते हैं और विपक्ष के नेताओं/दलों का मानमर्दन करते मिलते हैं!
साक्षी जोशी-
सत्य पराजित नहीं हो सकता
ट्विटर ने एक बार फिर DOCTORED SAMBIT PATRA का कथित कांग्रेस फ़र्ज़ी टूलकिट शेअर किए ट्वीट पर MANIPULATED MEDIA mark कर दिया है
अब संबित कोर्ट जाने के लिए तैयार रहें…
विस्तार से समझने के लिए साक्षी जोशी का ये फ़ेसबुक video देखें-
उर्मिलेश-
कम से कम इस भयावह महामारी में तो फर्जी काम से बचते! पर आदत कहां छूटती! सत्ताधारी पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के ट्विट को Twitter ने Manipulated News घोषित कर दिया.
उस ‘न्यूज़’ को पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने भी प्रसारित किया था. ‘न्यूज़ चैनल’ कहे जाने वाले TV-PURAM ने उस पर गर्मागर्म ‘नेशनल डिबेट’ भी करा ली. टीवी वालों ने विपक्षी पार्टी और उसके नेताओं को कथित ‘टूलकिट’ के लिए जमकर कोस भी लिया. हर मुद्दे पर ‘निज़ाम’ का साथ! चाहे क़ोई मुद्दा सफेद झूठ या पूरी तरह फर्जी ही क्यों न हो !