आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे प्रयुक्ति अखबार के मालिक संपत को सोमवार को चेक बाउंस के एक मामले में कोर्ट में पेश होना पड़ा। इसके साथ ही 43,200 रूपये के चेक बाउंस के मामले में 50 हजार रूपये का नया चेक भी जज के सामने केस करने वाले को देना पड़ा।
चेक बाउंस के इस पुराने मामले की कड़कड़डूमा कोर्ट में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में केस संख्या 0003208 / 2017 की सुनवाई 9 जुलाई को हुई। मामले की अगली सुनवाइ्र 23 जुलाई को होनी है। यदि मालिकों की ओर से दिया गया चेक फिर से बाउंस हो जाता है तो इस मामले में जेल की सजा भी हो सकती है।
सर्कुलेशन विभाग के एक वरिष्ठ कर्मचारी ने चेक बाउंस का यह मामला पिछले दिनों प्रयुक्ति अखबार के मालिकों के खिलाफ दर्ज कराया था। प्रयुक्ति अखबार इस समय आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कई दूसरे कर्मचारियों के चेक भी बाउंस हो चुके हैं।