बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सूचना है कि एएनआई के पत्रकार संदीप का निधन हो गया. वे पचास बरस के थे. जिले के पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने संदीप के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. सभी ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और इस संकट की घड़ी में उनके परिवार को सबलता देने की प्रार्थना की.
आगरा से सूचना है कि आईनेक्स्ट अखबार से पत्रकार मेघ सिंह यादव ने इस्तीफा दे दिया है. मेघ अब लॉ कॉलेज में अध्यापन का कार्य करेंगे. साथ ही अपनी पत्नी द्वारा शुरू किए गए पोर्टल ‘आगरा की आवाज डॉट कॉम’ में बतौर एडीटर काम करेंगे. मेघ सिंह ताज टाइम्स, हिन्दुस्तान समाचार आदि में भी काम किया है. वे आईनेक्स्ट आगरा में आठ साल से कार्यरत थे.