शीतल पी सिंह-
शर्मनाक /ख़तरनाक… न्यूज़लांड्री के अनुसार अड़ानी द्वारा ख़रीद लिये गये NDTV के संचालक संजय पुगलिया ने मुंबई के ब्यूरो चीफ़ सोहित मिश्रा से राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में हंगामा करने के लिए कहा था । सोहित मिश्रा ने पत्रकारिता के लिहाज़ से इस अजूबे आदेश का पालन करने की जगह नौकरी से स्तीफा दे दिया। समझा जा सकता है कि हम किस तरह की खुली आपराधिक मानसिकता रखने वालों के द्वारा शासित किये जा रहे हैं!

कृष्णन अय्यर-
क्या राहुल गांधी को रास्ते से हटाने/क़त्ल की कोई साज़िश चल रही है? सोहित मिश्रा, NDTV के पूर्व जर्नलिस्ट, ने इल्ज़ाम लगाया है कि 31 अगस्त 2023 को मुम्बई में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें हंगामा करने का हुक्म दिया गया था..
- ये हुक्म NDTV के चीफ़ संजय पुगलिया ने दिया था..संजय पुगलिया, याद रखा जाएगा, हर गुनाह याद रखा जाएगा..
- राहुल गांधी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अडानी परिवार की “इंडिया लूट” पर बोल रहे थे..और अडानी का चैनल NDTV गुंडागर्दी के मंसूबे तैयार कर रहा था..
- मैं अडानी से पूछना चाहता हूँ कि क्या उनका प्लान राहुल गांधी को रास्ते से हटाना है? राहुल गांधी एक “हाई सिक्योरिटी रिस्क” वाले पॉलिटिशियन है और उनकी प्रेस मीट में NDTV के हंगामे की आड़ में आतंकी राहुल का क़त्ल भी कर सकते है..
- क्या राहुल पर जानलेवा हमले और क़त्ल की कोई प्लानिंग है? अगर ऐसा कोई प्लान है तो मोदी को मा’लूमात है या नही? अडानी से पूछताछ ज़रूरी है..
सोहित मिश्रा ने राहुल गांधी की प्रेस मीट में as such कोई हंगामा नही किया और NDTV की पोल खोल दी..सोहित मिश्रा का तहेदिल से शुक्रिया.. (सोर्स : Newslaundry)
बिमल कुमार यादव-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 31 अगस्त को विपक्षी इंडिया ब्लॉक की मुंबई बैठक के मौके पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों प्रकाशनों के लगभग 300 मीडियाकर्मियों से मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ग्रैंड हयात होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए हॉल भरा भरा हुआ था।
उनमें से एक एनडीटीवी के मुंबई ब्यूरो प्रमुख सोहित मिश्रा थे। लेकिन कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले, मिश्रा को किसी और ने नहीं बल्कि चैनल के प्रधान संपादक संजय पुगलिया ने कथित तौर पर गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को बाधित करने, “हंगामा पैदा करने” और “कहानी बदलने” के लिए कहा था, एनडीटीवी के सूत्रों ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया। अडानी के एएमजी मीडिया नेटवर्क द्वारा एनडीटीवी पर कब्ज़ा करने के बाद पुगलिया नेटवर्क के प्रमुख के रूप में शामिल हुए थे। मुंबई ब्यूरो चीफ़ सोहित मिश्रा ने एनडीटीवी को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है।
Comments on “एनडीटीवी चीफ संजय पुगलिया ने अपने मुंबई ब्यूरो चीफ़ से राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में हंगामा करने के लिए कहा था!”
Ap jaise patrkaro ne Dalal ko chanta mara hai iske liye Dil se shukriya.mishra ji salute
Very sensible….
.
एक उद्योगपति विपक्ष के नेता का हत्या कराने प्लान कर रहा है, कहा हैं केन्द्र सरकार की स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष जांच एजेंसियां।
नई नौकरी की तलाश में कुछ तो झूठ बोलना ही पड़ेगा मिश्रा जी । सबूत है तो दिखाओ । यदि ऐसा था उसी दिन नौकरी क्यों नहीं छोडी। बेशर्म पत्रकार मलाई खाने के लिए क्या क्या झूठ बोलते हैं। २०१४ से मोदी के ख़िलाफ़ एजेंडा चलाने वाले NDTV के बारे में में सोहिल मिश्रा ने कभी कुछ बोला था क्या ?
नई नौकरी की तलाश में कुछ तो झूठ बोलना ही पड़ेगा मिश्रा जी । सबूत है तो दिखाओ । यदि ऐसा था उसी दिन नौकरी क्यों नहीं छोडी। बेशर्म पत्रकार मलाई खाने के लिए क्या क्या झूठ बोलते हैं। २०१४ से मोदी के ख़िलाफ़ एजेंडा चलाने वाले NDTV के बारे में में सोहिल मिश्रा ने कभी कुछ बोला था क्या ?