नई दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार और निर्देशक विनोद कापड़ी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘शपथ’ को नेशनल अवॉर्ड मिला है. इसमें महिलाओं के लिए देश में शौचालय की कमी का मुद्दा उठाया गया था. विगत 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर एबीपी न्यूज ने इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया था. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में महिलाओं के लिए शौचालय की कमी का मुद्दा बड़े संवेदनशील तरीके से उठाया गया था. अंग्रेजी में इस फिल्म का शीर्षक Can’t take this shit anymore था. इस फिल्म में यूपी के कुशीनगर के गांव खेसिया की 6 महिलाओं की कहानी दिखाई गई थी. 6 महिलाओं ने शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल छोड़ दी थी क्योंकि उनकी ससुराल में शौचालय नहीं था. शपथ को नॉन फिक्शन कैटेगरी में सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का संयुक्त रूप से नेशनल अवॉर्ड मिला है.