लखनऊ से खबर है शिखा द्विवेदी को दूरदर्शन केंद्र लखनऊ का एक्सटर्नल कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. शिखा पत्रकार के अलावा डाक्यूमेंट्री फिल्म मेकर और सीनियर न्यूज एंकर भी रह चुकी हैं. शिखा को हाल फिलहाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों देवी सम्मान भी मिल चुका है. यह सम्मान पत्रकारिता में योगदान के लिए दिया गया. उन्हें अतीत में भी कई एवार्ड सम्मान मिल चुके हैं.
ज्ञात हो कि प्रसार भारती की तरफ से डीडी लखनऊ में एक्सटरनल कोआर्डिनेटर पोस्ट के लिए फरवरी महीने में वैकेंसी विज्ञापित की गई थी. दिल्ली में इंटरव्यू के बाद इस पद के लिए शिखा का सेलेक्शन हुआ. रेवेन्यू से लेकर टीआरपी तक के फील्ड में निजी चैनलों से बेहतर करने की होड़ में जुटे दूरदर्शन लखनऊ ने बाहर के प्रोफेशनल लोगों को अपने से जोड़ना शुरू किया है. इस कड़ी में शिखा की नियुक्ति काफी अहम है. शिखा को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मीडियाकर्मियों, नेताओं, अफसरों आदि ने बधाई दी है.