सुल्तानपुर। हिंदी पत्रकारिता के पुरोधा देश के जाने-माने पत्रकार बाबू शीतला सिंह को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की सुल्तानपुर इकाई ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बुधवार को संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जायसवाल की अध्यक्षता में संगठन की आपात बैठक हुई। इसमें दिवंगत शीतला सिंह की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर अमर उजाला के अरुण सिंह ने कहा कि जीवनपर्यंत उसूलों से जुड़े रहकर पत्रकारीय सरोकारों के लिये समर्पित रहने वाले बाबू शीतला सिंह जैसा व्यक्तित्व अब होना मुश्किल है। अयोध्या जैसे छोटे शहर से जनमोर्चा जैसा अखबार निकालकर उन्होंने जो दिलेरी दिखाई और देश-दुनिया में जगह बनाई वो अन्यत्र दुर्लभ है।
सहारा के केडी पांडेय ने भी जनमोर्चा के प्रकाशन में उनकी खुद्दारी पर चर्चा की।
रिपब्लिक भारत के नितिन श्रीवास्तव ने जीवन के बाद शोध के लिए मेडिकल कालेज को ‘देहदान’ कर देने वाले सिंह के इस कदम को उनके व्यक्तित्व का अलहदा पहलू बताया।
सभा में संतोष पांडेय, दिनकर श्रीवास्तव,विवेक बरनवाल व विनय श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभा का संयोजन जिलाध्यक्ष विक्रम बृजेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर निशांत सिंह, अखिलेश सिंह, नीरज श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।