महिला पत्रकार शुभ्रा सुमन ने भास्कर ग्रुप के डीबी डिजिटल के साथ नई पारी की शुरुआत की है. वे डिप्टी न्यूज एडिटर बनाई गई हैं. शुभ्रा अभी तक इंडिया न्यूज चैनल में सीनियर एंकर/सीनियर प्रोड्यूसर हुआ करती थीं. वे स्वराज एक्सप्रेस, जी न्यूज, नेशनल वॉयस आदि जगहों में भी काम कर चुकी हैं.
उधर, गुड़गांव से खबर है कि दैनिक जागरण में कार्यरत प्रियंका दुबे ने इस्तीफा दे दिया है. प्रियंका करीब दो दशक से इस अखबार के साथ थीं. उन्होंने करियर की शुरुआत दैनिक जागरण मेरठ से की थी. वे गुड़गांव में सीनियर रिपोर्टर के पद पर थीं.