नई दिल्ली: मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन के पास एक तेज रफ्तार कार ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात आलम की बाइक को ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शुजात बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने अपनी सुरक्षा में तैनात जिप्सी से घायल शुजात को आरएमएल अस्पताल पहुंचवाया। सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया। कार को चला रही दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा को हिरासत में ले लिया गया। तिलक मार्ग थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुजात के दाएं हाथ में फ्रेक्चर हुआ है।