एसएमबीसी इनसाइट न्यूज़ का रायपुर ब्यूरो ऑफिस ‘एसएमबीसी इनसाइट छत्तीसगढ़’ बंद हो गया है। चैनल प्रबंधन द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से स्ट्रिंगरों का वेतन और सिक्योरिटी डिपॉज़िट के रुप में जमा कराई गई हज़ारों रुपए की राशि फंस गई है। इससे स्ट्रिंगरों में रोष है। एसएमबीसी इनसाइट न्यूज़ का मुख्यालय जबलपुर में है।
Comments on “एसएमबीसी इनसाइट न्यूज़ का रायपुर ऑफिस बंद, स्ट्रिंगरों के पैसे फंसे”
एस एम बी सी न्यूज़ चैनल का खुद का कोई ऑफिस रायपुर में नहीं था ,ना है
न किसी स्टिंगर ने हमारे अकाउंट में कोई राशि जमा की है ,
इसलिए यह न्यूज़ पूरी तरह से गलत है,
वेब साइट इंचार्ज से अनुरोध है इस प्रकार की खबर प्रसारित
करने के पहले पूरी तरह जाँच ले.,
यदि किसी ने कोई राशि चेंनेल के नाम राशि ली है तो हमे पूरी जानकारी भेजे प्रमाण सहित
ताकि उस पर लीगल कारवाही की जा सके .