सूरत में दो फोटोग्राफरों ने अदभुत काम किया है. एक महिला जब नदी में आत्महत्या करने जा रही थी तो कैमरा फेंककर ये दोनों फोटोग्राफर दौड़ पड़े महिला को बचाने. उसे न सिर्फ बचाया बल्कि उसकी काउंसलिंग करके उसे जीने के लिए प्रेरित किया. यह नेक काम किया दिव्य भास्कर के फोटोग्राफर रितेश पटेल और दैनिक संसार के फोटोग्राफर दिनेश त्रिवेदी ने. इस बारे में दैनिक जनसंसार अखबार में विस्तार से खबर छपी है जिसकी कटिंग को नीचे दिया जा रहा है.
नीचे तस्वीर में राह से गुजरती एक महिला ने आत्महत्या से बचाई गई महिला को गले लगाकर देर तक सांत्वना दी और ढांढस बंधाया. आत्महत्या करने जा रही महिला मुस्लिम थी. उसे बचाने वाले फोटोग्राफर और गले लगाकर ढांढस बंधाने वाली महिला हिंदू है. इस सांप्रदायिक सौहार्द की भी सूरत में खूब चर्चा रही.