आदरणीय यशवंत जी, सादर अभिवादन। बहुत देर से मुझे जानकारी मिली कि यहाँ दैनिक जागरण, हिसार में दशकों से कार्यरत वरिष्ठ संवाददाता श्री सुरेंद्र सोढी जी को चलता कर दिया गया। मुझे उनके सानिध्य में कुछ समय तक काम करने का अवसर प्राप्त हुआ था।
स्वभाव से अत्यंत मृदु और मददगार व संवेदनशील किस्म के सोढी जी का कुसूर शायद बस इतना था कि वे मीडिया की नौकरी में आ गए थे जहाँ पर सवर्णों का राज है, लोग दबी जबान से कह रहे हैं कि नोएडा के अफसरों ने किसी पंडित को चीफ रिपोर्टर बनाने के लिए दलित पत्रकार की बलि ले ली। सोढी जी की भलमनसाहत और संस्थान के प्रति वफादारी के चर्चे हरेक की जबान पर हैं।
अनुवादक कामता प्रसाद द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित. संपर्क : Mo.+91-9996865069
Comments on “सवर्णों के अखबार दैनिक जागरण से चलता कर दिए गए सुरेंद्र सोढ़ी जी!”
Totally fake point of view, yahi par usne ‘Raj’ kiya hai, aap behar jante hai, karmo ka hisab yahi chukana padta hai.