वरिष्ठ पत्रकार डॉ. तीर विजय सिंह को जनमित्र अवार्ड

Share the news

TEER VIJAY

वाराणसी। समावेशी और बहुलतावादी संस्कृति की राजधानी काशी में आयोजित बनारस कन्वेंशन में दैनिक हिंदुस्तान पटना के वरिष्ठ संपादक डॉ. तीर विजय सिंह को जनमित्र अवार्ड से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें बनारस के विकास के लिए किये गए कार्यो पर दिया गया। डॉ. सिंह पहले बनारस में दैनिक अमर उजाला के संपादक थे। इस दौरान उन्होंने गंगा सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया। साथ ही शहर के नागरिकों के सहयोग से कई सड़कों का चौड़ीकरण कराने में विशेष सहयोग दिया था। इस मौके पर उड़ीसा के वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर पटनायक और पद्मश्री तीस्ता सीतलवाड़ को भी जनमित्र अवार्ड दिया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. तीर विजय सिंह ने कहा की काशी मनीषियों, साहित्यकारों और संगीतकारों की कर्मभूमि रही है। जिससे भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लोग सीख सकते हैं कि फक्कड़ तरीके से कैसे रहा जा सकता है। उन्होंने मांग उठाई कि बनारस की बहुलतावादी संस्कृति को यहाँ के स्कूलोँ में जरुर पढ़ाया जाये। इस मौके पर पं० विकास महाराज ने सरोद वादन और प्रभाष महाराज ने तबला, अभिषेक महाराज ने सितार वादन से दर्शको को मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन मानवाधिकार जननिगरानी समिति ने किया था।

इस मौंके पर रमन मेग्सेसे पुरस्कार प्राप्त राजेंद्र सिंह एवं संदीप पाण्डेय के अलावा विधायक अजय राय ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लेनिन रघुवंशी एवं धन्यवाद श्रुति ने ज्ञापित किया।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “वरिष्ठ पत्रकार डॉ. तीर विजय सिंह को जनमित्र अवार्ड

  • पवन सिहं says:

    जनमित्र अवार्ड के लिएढेरों शुभकामनाएं। वास्तव में आप इस अवार्ड के हकदार थे। काशी के विकास के लिए आपने जो कुछ किया है उसे इस शहर के प्रबुद्ध नाागरिक कभी भूल नहीं पाएंगे।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *