उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में पुलिस ने अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया है। मामला जनपद मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित थाना बरखेड़ा का है। बरखेड़ा थाने के प्रभारी निरीक्षक ब्रज किशोर मिश्रा ने बाकायदा थाने की इमारत पर नोटिस चस्पा कर दिया है।
इस नोटिस में कहा गया है कि अपराध संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पत्रकार सांय 5 बजे संपर्क करें। यदि कोई आवश्यक सूचना की जानकारी की जानी है तो थाने की सीयूजी नंबर से किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।
थाने के प्रभारी निरीक्षक के अजीबोगरीब आदि ऐसे पत्रकारों में हलचल मच गई है। पत्रकार ने इस मामले में एडीजी जोन बरेली से शिकायत कर नाराजगी जाहिर की है। पत्रकारों का कहना है कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है। थाने के प्रभारी निरीक्षक के इस कदम से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
वरिष्ठ पत्रकार निर्मलकांत शुक्ला की रिपोर्ट.