प्रतिष्ठा में,
माननीय श्री अनुराग ठाकुर जी
सूचना एवं प्रसारण मंत्री
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार, शास्त्री भवन
नई दिल्ली-110001
मान्यवर महोदय,
आप अवगत ही होंगे कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो, नई दिल्ली द्वारा भारत सरकार के मुख्यालय नई दिल्ली पर पत्रकारों को प्रेस मान्यता प्रदान की जाती है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा मनमाने तरीके से जो “The Central Media Accreditation Guidelines 2022” बनाई गई है उसका हम पत्रकारों के हित में जोरदार तरीके से विरोध करते हैं।
इस गाइडलाइंस को बनाने से पहले सभी पत्रकार संगठनों के साथ विचार विमर्श करके सहमति लेनी चाहिए थी। इस नादिरशाही फरमान से कुछ गिने चुने लोगों का हित साधने का प्रयास किया गया है। इस गाइडलाइन्स के लागू किये जाने से वर्तमान में कार्यरत प्रेस मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रेस मान्यताएं प्रभावित होने की प्रबल संभावना है।
आपसे अनुरोध है कि आप तत्काल ही इस प्रस्तावित की गई गाइडलाइंस को पत्रकारों के हित में रोक लगाने की अनुकम्पा करें।
सादर अभिवादन सहित
भवदीय
अशोक कुमार नवरत्न
पूर्व सदस्य, भारतीय प्रेस परिषद
महासचिव-ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स फेडरेशन, नई दिल्ली ।
Email : ashoknavratan@gmail.com