टीवी9 हिंदी चैनल के इनपुट और आउटपुट हेड तय कर दिए गए हैं। राहुल चौधरी को इनपुट हेड बनाया गया है। संत प्रसाद को आउटपुट हेड का प्रभार दिया गया है।
पता चला हैै कि राहुल चौधरी ने कल ज्वाइन भी कर लिया है। संत प्रसाद ने नई पारी की शुरुआत के लिए इंडिया टीवी से इस्तीफा दे दिया है। वे नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं।
संत कुमार टीवी के धारदार और शानदार लिखने वाले चंद लोगों में शुमार किए जाते हैं. संत Etv में रहे। फिर सहारा, फिर 7 साल ज़ी न्यूज़, फिर न्यूज़ 24 में आउटपुट हेड रहे। इंडिया टीवी में सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर रहे, 2015 से 2017 तक। बीच में कुछ महीने ज़ी हिंदुस्तान में रहे। फिर कुछ महीने पहले इंडिया टीवी में सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर लौट आए। संत ने अब नए लांच होने वाले चैनल tv9 हिंदी के साथ नई पारी की शुरुआत की है।
One comment on “टीवी9 हिंदी के इनपुट और आउटपुट हेड का नाम तय”
Hii I am Pankaj Kumar Tiwari working with Network18 in MCR technical broadcast media from Hyderabad