कादंबिनी मैग्जीन में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार शशिभूषण द्विवेदी की असमय मौत पर एक तरफ जहां श्रद्धांजलियों का तांता लगा है, वहीं दूसरी तरफ इसी को लेकर जाने माने साहित्यकार उदय प्रकाश और जानकीपुल वेबसाइट के संचालक प्रभात रंजन के बीच तूतूमैंमैं होने की सूचना है.
उदय प्रकाश का आरोप है कि प्रभात रंजन ने फोन कर उन्हें मां बहन की गालियां दी हैं. दोनों ही व्यक्तियों ने अपना अपना पक्ष फेसबुक पर रखा है जिसे नीचे पढ़ देख सकते हैं-
संबंधित खबर-