मोदी राज में राज्यसभा टीवी में करप्शन की घनघोर धारा बह रही है. भड़ास ने महीनों पहले जिस शख्स का नाम लिख दिया था कि इसी का सेलेक्शन होना पहले से तय है, बाकी सारा इंटरव्यू फर्जीवाड़ा है, हुआ भी उसी शख्स का सेलेक्शन. राज्यसभा टीवी में एक्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर विभाकर की नियुक्ति का ऐलान किया जा चुका है.
आरएसटीवी में कहीं कोई पारदर्शिता नहीं बची है. एए राव जैसों की व्यूह रचना देखकर ही शाद इस इंटरव्यू बोर्ड में राम बहादुर राय जैसे वरिष्ठ पत्रकार ने बैठने से मना कर दिया था. विभाकर को दो लाख रुपये प्रति महीने की सेलरी पर राज्यसभा टीवी में नियुक्त किए जाने का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.
नीचे देखें नोटिफिकेशन और भड़ास पर महीनों पहले छपी खबर के उस हिस्से का स्क्रीनशाट जिसमें विभाकर की नियुक्त को तय बताया गया था….
भविष्यवाणी वाली खबर पूरी पढ़ने के लिए नीचे दिए शीर्षक पर क्लिक करें….